कुल 663 मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के अब तक ठोस प्रमाण नहीं मिले

 देश में कोरोनावायरस के अब तक 653 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को दिल्ली में 5, गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 2 और अंडमान में 1 पॉजिटिव मिला। अंडमान में पहली बार इस संक्रमण का मामला सामने आया है। देश में कोरोनावायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें  कोरोनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक भारत में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के जरिए फैलने के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमित वस्तु या किसी और माध्यम से संक्रमण जब आम लोगों के बीच फैलता है तो उसे कम्युनिटी संक्रमण कहा जाता है।