कोरोना संक्रमण से बुधवार को प्रदेश में पहली मौत हुई। उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी रिपोर्ट इंदौर में मंगलवार रात पॉजिटिव आई थी। तीन दिन से उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी के साथ प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7 इंदौर, 3 उज्जैन और 1 भोपाल का है।
इधर, भोपाल में कोरोना पीड़ित गुंजन के पिता केके सक्सेना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हैरानी की बात यह है कि पेशे से पत्रकार सक्सेना 20 मार्च को सीएम हाउस में हुई कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेटी के साथ गए थे। इस दौरान वे करीब 200 लोगों के बीच बैठे रहे और इसके बाद वह विधानसभा भी गए। उनके पॉजिटिव मिलने की खबर आते ही बुधवार को जेपी अस्पताल में करीब 30 पत्रकार और अन्य परिचित जांच कराने पहुंचे। विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी इन सभी से खुद को क्वारेंटाइन करने को कहा है। विधानसभा सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है।